200 करोड़ के ‘मन्नत’ से पहले इस छोटे से घर में रहा करते थे शाहरुख़ खान, देखें तस्वीरे !

कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले शाहरुख ने करियर की शुरुआत में बेहद संघर्ष किया है । शाहरुख ने 28 साल पहले फिल्म दीवाना से करियर की शुरुआत की थी। ये बात और है कि उन्होंने दीवाना से पहले हेमा मालिनी की फिल्म दिल आशना है की शूटिंग पूरी कर दी थी। लेकिन इस फिल्म से पहले दीवाना रिलीज हुई और वे स्टार बन गए। वैसे, शाहरुख जब मुंबई आए तो उनके पास सिर छुपाने की जगह तक नहीं थी। ऐसे में फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर विवेक वासवानी ने उन्हें अपने घर में पनाह दी थी और काफी दिनों तक शाहरुख उनके घर पर ही टिके रहे। इसके बाद वे किराए के घर में रहे। बात आज की करें तो उनके पास खुद का 200 करोड़ का लग्जीरियस बंगला है, जिसका नाम मन्नत है।

ता दें, जहां मन्नत में राजा महाराजाओं की तरह रहने वाले शाहरुख खान एक समय पर बांद्रा में 3 बीएचके सी फेसिंग फ्लैट में रहा करते थे। वे ‘अमृत’ अपार्टमेंट में सातवीं मंजिल पर अपनी पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान के साथ रहते थे।

खास बात यह है कि शाहरुख खान की यह प्रॉपर्टी मुंबई में पहली प्रॉपर्टी थी। कहा जाता है कि फिल्म ‘दीवाना’ सुपरहिट होने के बाद शाहरुख खान ने इस प्रॉपर्टी को खरीदा था। वहीं उनकी पत्नी गौरी खान ने इसे बड़े प्यार से ही सजाया था।

shahrukh khan

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान का यह फ्लैट बहुत ही साधारण था जिसमें काले लेदर का सोफा रखा हुआ है। वहीं गौरी खान ने दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स लगाई हुई है जो उनके छोटे से घर को और भी खूबसूरत बना रही है।

दुबई में स्थित गौरी खान के विला की कीमत करीब 24 करोड़ रुपए बताई जाती है तो वहीं लंदन में स्थित बंगले की कीमत 172 करोड रुपए हैं। जबकि मुंबई स्थित मन्नत की कीमत साल 2019 के अनुसार 200 करोड़ रुपए से अधिक की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *