उत्तराखंड राजनीति: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं “हरीश” आने वाले समय में लग सकता है कांग्रेस को बड़ा झटका………….

यह बात तो आप सभी लोगों को पता होगी कि कुछ ही समय में चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर कि उत्तराखंड में राजनीति थोड़ी तेज हो गई है और राजनीतिक दल काफी तेज देखी जा रही है और आए दिन नए-नए बयान जारी हो रहे हैं सरकारों द्वारा जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है उत्तराखंड का आने वाले चुनाव कांग्रेस ने भाजपा को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे को हाल ही में दूर छोड़ दी थी उसकी भरपाई और भाजपा के भिंड जिले से रहने वाले हरीश विरमानी के द्वारा करने वाली है सूत्रों के द्वारा अगर यह खबर सच साबित हुई तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिसका बुरा नतीजा आने वाले चुनाव पर भी जरूर देखने को मिलेगा।

वह कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष जैसी अहम जिम्मेदारी के साथ ही दून चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, देहरादून क्लब, रोटरी आदि के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वह बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष की भी अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। देहरादून जिले में भाजपा का दबदबा है। चकराता विधानसभा सीट को छोड़कर जिले में कहीं भी कांग्रेस का विधायक नहीं है। ऐसे में कांग्रेस को एन चुनाव से पहले देहरादून महानगर में एक और बड़ा झटका लगता है तो इसकी भरपाई करना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होने वाला। बता दें कि हरीश विरमानी का बन्नू बिरादरी में अच्छी पकड़ होने का साथ ही पूरी पंजाबी व सिख बिरादरी में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *