सफलता के रास्ते में अनिश्चितता एक बड़ी बाधा है, लेकिन दृढ़ संकल्प से हर मुश्किल को आसान किया जा सकता है। देहरादून की बेटी ने इसे अपना कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होने अपनी मेहनत और हौसले से कई मुकाम हासिल किए है। उन्हे उनके कार्यो को देखते हुए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हे ये पुरस्कार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग व रिसर्च के क्षेत्र में दिया गया है। इसके साथ ही उनका नाम अब नेशंस प्राइड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज हो गया है। जिससे उनके परिवार सहित कई प्रदेश को भी उनपर गर्व है। उन्हे बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
आपको बता दें कि देहरादून के विद्या विहार निवासी डा. कंचन नेगी मूल रूप से चमोली के नारायणबगढ़ की रहने वाली है।डा. नेगी अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर, रिसर्च एवं डेवलपमेंट एक्सपर्ट, काउंसलर हैं। इससे पहले भी उन्होंने एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड, इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड समेत कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किए हैं।लेकिन उन्हे ये उपलबध्यियां ऐसे ही नहीं मिली है। इसके लिए उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन उन्होंने कभी मुश्किलों के आगे हिम्मत नही हारी और अपनी मंजिल पाई।
गौरतलब है कि उन्हें गोल्डन एरा संस्था ने एक आनलाइन कार्यक्रम के दौरान देश के टॉप 10 व्यक्तियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक क्षेत्र में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा ग्लोबल एजुकेशन सम्मिट 2021 की ओर से उन्हें आउटस्टेंडिंग ग्लोबल ट्रेनिंग प्रोफेशन अवार्ड से सम्मानित किया है। उनका कहना है कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। इसलिए इस ओर सभी को आगे बढ़ाना चाहिए।