सलमान खान ने खोली गौतम विज की पोल, फूट-फूटकर रोईं सौंदर्या, बोलीं- मेरी इज्जत तो रख लेते !

वीकेंड का वार में सलमान खान ने सौंदर्या के सामने गौतम की पोल खोली. वे सौंदर्या को एक क्लिप दिखाते हैं. जिसमें शालीन और निम्रत सौंदर्या का मजाक उड़ाते हैं और गौतम हंस रहे हैं. क्लिप देखने के बाद सौंदर्या का पारा हाई हो जाता है. उनका गुस्सा गौतम पर फूटता है. सौंदर्या शर्मा फूट-फूटकर रोती दिखीं

Bigg Boss 16 Fame Soundarya Sharma: 'Moving to Mumbai Was A Big Shocker For My Family' | Exclusive

सलमान का गौतम पर बड़ा खुलासा

क्या आपने कभी सोचा था प्यार का इजहार करने के बाद इस कपल के बीच दूरियां आ जाएंगी. नहीं ना. लगता है उनके प्यार को किसी की नजर लग गई है. तभी तो दोनों के बीच बड़ा हंगामा हो गया है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने सौंदर्या के सामने गौतम की पोल खोली. गौतम को लेकर बड़ा खुलासा किया. सलमान खान सीक्रेटली सौंदर्या को एक क्लिप दिखाते हैं. जिसमें गौतम विज अपने दोस्त शालीन भनोट और निम्रत कौर आहलूवालिया संग बैठे हैं |

फूट फूटकर रोईं सौंदर्या

सलमान कहते हैं- आप जिस इंसान को डिफेंड कर रही थीं, उन्होंने कुछ नहीं कहा आपके लिए. ये क्लिप देखने के बाद सौंदर्या का पारा हाई हो जाता है और उनका गुस्सा गौतम पर फूटता है. सौंदर्या शर्मा फूट-फूटकर रोती दिखीं. गौतम पर भड़कते हुए सौंदर्या कहती हैं- आपके सामने आपके दोस्त मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. आपको जवाब देना था गौतम. मेरे पापा होते तो थप्पड़ मारते उसके मुंह पर. मेरी इज्जत तो रख लेते ना. प्लीज दूर चले जाओ. सौंदर्या को यूं फूट फूटकर रोते देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. सौंदर्या का बिग बॉस में पहली बार ऐसा इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ है.

Published
Categorized as News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *