2014 में ही अमृता और अनमोल ने कर ली थी शादी, इस बड़ी वजह से छुपाना पड़ था रिश्ता !

एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्यूट कपल्स की लिस्ट में शुमार अमृता राव और आर जे अनमोल ने अपनी शादी को लेकर हाल ही में खुलासा किया है। अमृता राव और अनमोल की दुनिया के सामने साल 2016 में शादी हुई थी, लेकिन अब इन दोनों ने खुलासा किया है अपनी इस शादी से दो साल पहले ही इन्होंने साल 2014 में शादी कर ली थी। इस बात का खुलासा अमृता राव और अनमोल ने अपने यूट्यूब शो “कपल ऑफ़ थिंग्स” के नए वीडियो में किया है।

युगल शेयर करते हैं कि “2014 में ‘सीक्रेट शादी’ हमारे लिए बेहद रोमांचक थी | इसकी प्लानिंग और एग्जेक्यूशन एक थ्रिलर की तरह था | ‘कपल ऑफ थिंग्स’ के अगले एपिसोड में हम उसी एक्साइटमेंट से गुजर रहे हैं, जब हम अपनी शादी को फिर से दोहराकर, अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं |”

वो अपने फैंस को और भी उत्साहित कर रहे हैं, क्योंकि वो इस एपिसोड के आखिर में पहली बार अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं, जो उनके अगले एपिसोड में होगा |

यशराज फिल्म्स की दो फिल्मों को कर दिया करने से मना

इस एपिसोड के जरिए अमृता राव ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने यशराज फिल्म्स का हिस्सा बनने से भी इनकार कर दिया था. उनके मुताबिक, यशराज फिल्म्स ने उन्हें ‘नील एंड निक्की’ और ‘बचना ऐ हसीनों’ इन दो फिल्मों को ऑफर किया था लेकिन इन दोनों में से एक फिल्म को अमृता राव ने मना कर दिया था और उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वो फिल्म में होने वाले किसिंग सीन को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं |

इसके बाद अनमोल के दिमाग में सीक्रेट वेडिंग का आइडिया आया. अनमोल ने कहा कि ‘अगर हम अपने अफेयर के बारे में 4-5 साल सीक्रेट रख सकते हैं तो हम अपनी शादी भी छिपा लेंगे’ | इन्होंने कंफर्म किया कि शादी 25 मई 2014 में कर ली थी | अमृता और अनमोल ने अपने फैंस से वादा किया है कि अगले वीडियो में अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करेंगे |

Published
Categorized as News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *