मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में बना है 6 हज़ार करोड़ का बेहद सुंदर एवं भव्य मंदिर, कहा जाता है यहाँ साक्षात विराजती है देवी लक्ष्मी !

आज भारत का बच्चा बच्चा देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी को पहचानता है। आज मुकेश अंबानी भारत एवं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक भी है | उनके पास पावर, पैसा और नाम बेशुमार है । उनकी अगर संपति की बात करे तो उनकी कुल संपति 6 लाख करोड़ हैं। कोरोना आपदा के दौरान आपको बता दे मुकेश अंबानी का आय फिर एक बार वृद्धि हुई है । आप सभी को जैसे पता है मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ एंटीलिया में रहते हैं । अंबानी परिवार आज जिस घर में रहता है वह विश्व के सबसे महंगे घरों की सूची में शामिल हैं।

27 मंजिला घर,  600 लोगों का स्टाफ

यह 4 मिलियन वर्ग फुट में बनाया गया है, जिसका मूल्य 1 बिलियन से 2 2 बिलियन के बीच है। यह 27 मंजिला इमारत बहुत ही लग्जरी लगती है। वहीं इस सबसे महंगे घर में मुकेश अंबानी ने बेहद कीमती सामान से घर को खूबसूरत बनाया है। इस घर के रखरखाव के लिए 600 लोगों का स्टाफ भी रखा गया है।

बता दें कि अंबानी परिवार इतना अमीर होने के बावजूद भी भगवान में काफी आस्था रखता है। वे कोई भी काम शुरू करने से पहले पूजा और हवन करते हैं। ईश्वर के प्रति उनकी श्रद्धा निस्वार्थ है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के परिवार के पास काफी ताकत है लेकिन यह जमीन से जुड़ा बताया जाता है। मुकेश और नीता अंबानी को भगवान में बहुत आस्था है।

घर के अंदर 6 हजार करोड़ रुपए में बना है मंदिर

मुकेश अंबानी का पूरा परिवार यूँ तो अपने आप में बहुत पॉवर रखता है पर उनके जानने वाले लोग बताते हैं कि उनका परिकर काफ़ी जमीन से जुड़ा हुआ हैं। दोनों पति पत्नी यानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भगवान में बहुत श्रद्धा भाव रखते हैं । जिसके चलते उन्होंने अपने घर में ही एक बेहद खूबसूरत मंदिर बनाया हैं। कहा जाता हैं अंबानी के घर में बना भगवान का यह मंदिर घर की आन, बान और शान मानी जाती है | घर में बने उस मंदिर को दोनों ने मिलकर बहुत खूबसूरती से सजाया है और शौक से इस मंदिर की सजावट पर लगभग करोड़ों रुपए खर्च भी किए हैं| आपको बता दे मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पूजा घर में मौजूद सभी मूर्तियां , दरवाजे एवं सभी चीजें शुद्ध सोने की बनी हुई है |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *