‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय शोज में से एक है। इस सीरियल का हर एक किरदार कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया है। बता दें कि सीरियल में दिखने वाला किरदार अपनी असल जिंदगी में एकदम अलग है। पोपटलाल एक ऐसे किरदार हैं जो शो पोपटलाल कुंवारे हैं। लेकिन असल जिंदगी में पोपटलाल यानि श्याम पाठक शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के पिता भी हैं और Mercedes जैसी गाड़ी के मालिक भी हैं।
करी है लव मैरिज –
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्याम असल जिंदगी में शादीशुदा हैं। वह अपनी पत्नी रेशमी से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मिले थे। दोनों पहले दोस्त बनें और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। घरवालों को बिना बताए दोनों ने शादी कर ली थी। शुरूआत में दोनों के परिवार वाले नाराज हुए, लेकिन वक्त गुजरने के बाद उनको दोनों परिवारों ने अपना लिया। श्याम और रेशमी के तीन बच्चें हैं। बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है। जबकि उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है।
मर्सिडीज कार के है मालिक –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर श्याम पाठक के पास 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। इसके साथ ही श्याम 50 लाख रुपये की मर्सिडीज कार के भी मालिक हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हर एपिसोड के लिए श्याम पाठक यानि पोपटलाल करीब 60 हजार रुपए फीस लेते हैं। अब इस हिसाब से आप समझ ही सकते हैं कि उनका बैंक बैलेंस कितना होगा।
तारक मेहता शो के बाद जिंदगी पलटी –
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्याम पाठ को कुछ नाटकों में छोटी-छोटी भूमिकाएं मिली। 2008 में उन्हें ‘जसुबेन जयंती लाल जोश की ज्वाइंट फैमिली’ नाम के सीरियल में काम करने का मौका मिला था। इस सीरियल में उनके किरदार ने काफी तारीफ बटोरी थी। लेकिन फिर 2008 में ही उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ऑफर मिला और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया। इस शो ने उनकी जिंदगी बदल दी और फिर उन्होंने दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा।