एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में हैं। अपने पोस्ट के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब लोगों ने उनपर एक और आरोप लगा दिया है। उनकी स्पीच को सुनने के बाद ट्रोलर्स का कहना है कि उन्होंने TEDx टॉक में दी अपनी स्पीच को कॉपी किया है।
यूजर्स का कहना है कि उर्वशी की स्पीच इसाबेल एलेंडे, चिमामांडा न्गोजी अदिची, डेनियल एच पिंक, ब्रेन ब्राउन जैसे कई बड़े स्पीकर्स की कॉपी है। इससे पहले भी उर्वशी पर सोशल मीडिया पोस्ट्स को चुराने का आरोप लग चुका है।
कई दिनों से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं उर्वशी
उर्वशी कई दिनों से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। दरअसल हाल ही में उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पहुंची, वहीं ऋषभ भी टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद है। इस वजह से लोग उर्वशी की सभी रोमांटिक शायरियों और करवा चौथ के पोस्ट को ऋषभ से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद वो उनकी शादी ऋषभ से करा देंगे, अभी पंत को डिस्ट्रैक्ट मत करो। इसके साथ ही ऋषभ के फैंस उन्हें स्टॉकर भी कह रहे हैं।
उर्वशी ने किया था ट्रोलिंग पर रिएक्ट
अपने ऊपर हो रही ट्रोलिंग पर हाल ही में उर्वशी ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि किसी को भी उनकी चिंता नहीं हैं और उन्हें कोई भी सपोर्ट नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने खुद की तुलना ईरान की उस महिला से की थी, जिसकी हत्या के बाद से ईरान देश की महिलाएं एंटी हिजाब प्रोटेस्ट पर उतर आई हैं।