देहरादून में चलती कार बनी आग का गोला, मच गई अफरा-तफरी , लोगों ने बनाई वीडियो

देहरादून से हादसे की डराने वाली तस्वीरें सामने आई है। यहां दून के रायवाला में प्राथमिल स्वास्थय केंद्र के समीप एक कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले टक्कर लगने से कार पलटी और देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। कार में पांच युवक सवार थे। आग की लपटो में कार को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

बता दें कि कार सवार पांच युवक ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही थी। वह नशे में धुत थे उनसे कार चलाई नहीं जा रही थी इस दौरान अनियंत्रित होकर कार रायवाला में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई  कार इतने जोर से पलटी कि देखते-ही देखते धमाके के साथ कार में आग लग गई । कार से आग की लपटें उठने लगी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। गनिमत रही की युवक समय रहते कार से बाहर निकल आए थे। जिससे उनकी जान बच सकी।

मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल को इसकी जानकारी दी। वहीं कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने में मशरूफ थे।सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची । जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग लगने से कार पूरी तरह जल कर राख हो गई थी। वहीं कार के एक्सीडेंट के बाद कार सवार पांचों युवक डर के मारे मौके से फरार हो गए हैं । सभी को हल्की – फुल्की चोटें आई हैं । पुलिस पांचों युवक की तलाश में जुट गई है । वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *