अब उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला..कल से कुल 3 दिन तक बंद रहेंगे सभी सरकारी ऑफिस

उत्तराखंड से आज की एक बड़ी खबर सामने आई है। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में अगले 3 दिन सभी ऑफिस बंद रहेंगे। जी हां प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। है इसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आज भी 19 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि देहरादून में करीब-करीब सभी आईसीयू फुल हो गए हैं और यहां यूपी से भी मरीज भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल से 3 दिनों के लिए सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और इस दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि जल्द ही 1500 ऑक्सीजन बेड तैयार किए जाएंगे और प्राइवेट अस्पतालों में 70 फ़ीसदी बेड कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगे। फिलहाल आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि कल से उत्तराखंड में 3 दिन के लिए सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और इस दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 138010 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4054
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1769
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3868
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2185
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 46342
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 24012
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 17241
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6773
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 3636
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2725
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5745
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 15433
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4227

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *