बॉलीवुड के जाने माने सिंगर जुबिन नौटियाल ने चमोली आपदा से पीड़ित लोगों को दिया है 15 लाख की मदद राशि

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और अपनी सुरीली आवाज से सबका मन मोहने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल को आखिर कौन नहीं जानता। मशहूर सिंगर और उत्तराखंड के मूल निवासी जुबिन नौटियाल ने चमोली आ’प”दा के लिए 15 लाख की राशि मुख्यमंत्री को सौंपी है। जुबिन नौटियाल ने अपने प्रया”सों” से यह राशि जुटाई है। उन्होंने अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर यह राशि एकत्रित कर चमोली आ”प”दा के नाम कर दी है। इस नेक काम के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जुबिन नौटियाल का आभार व्यक्त किया है। चमोली आ”प”दा को आए तकरीबन एक महीना बीतने वाला है और उत्तराखंड अब तक चमोली आ”प”दा के नुक”सा”न की भर”पा”ई करने में जुटा हुआ है। चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में आई भी”ष’ण आपदा से पूरा देश स्तब्ध था। सैकड़ों लोगों के घरों के चिराग इस आ”प”दा में बुझ गए हैं। अब भी कई लोग ला”प”ता हैं। उनको ढूंढने का प्रया”स” भी किया जा रहा है। वहीं इस मुश्किल दौर में उत्तराखंड की तरफ कई लोगों ने हाथ बढ़ाया। कई दि”ग्ग”ज कलाकारों ने उत्तराखंड के द”र्द” को समझा और उत्तराखंड को आर्थिक रूप से म”द’द की।

उत्तराखंड के मूल निवासी और बॉलीवुड के दिग्गज एवं प्रतिभाशाली गायक जुबिन नौटियाल ने भी अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कर उत्तराखंड के लिए 15 लाख रुपए की राशि एकत्रित की है और चमोली आपदा के नाम कर दी है। जुबिन नौटियाल ने अपनी सिंगिंग के जरिए आपदा से प्रभावित हुए लोगों को राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। सिंगर जुबिन नौटियाल ने एक पूरा कन्सर्ट चमोली आपदा के नाम कर दिया। जुबिन ने हाल ही में पहाड़ों की रानी मसूरी में डिजिटल चैरिटी कंसर्ट शो किया जो कि पूरी तरह चमोली आपदा को समर्पित रहा। उनके इस नेक काम में उनके कई फैंस ने उनको अपना सहयोग दिया और उनके इस मकसद को पूरा करने में साथ दिया। कुछ ही घंटों में जुबिन नौटियाल के इस कंसर्ट में ढाई लाख लोग जुड़ गए और चमोली आपदा के लिए 15 लाख रुपए जुट गए। जुबिन द्वारा चमोली आपदा राहत के लिए डिजिटल कन्सर्ट से जुटाई गई 15 लाख की राहत राशि उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपी है और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकप्रिय सिंगर जुबिन का आभार व्यक्त किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *