उत्तराखंड सरकार के बहुत सख्त निर्देश अगर चीनी पटाखे बेचते हुए दिखाई दिए तो होगी कार्रवाई

दिवाली का पर्व आते ही लोग गली-गली में पटाखों की दुकान लगा लेते है, और अक्सर चाइनीज पटाखों को ही भारी संख्या में रखते हैं। लेकिन इस बार उत्तराखंड राज्य में चाइनीज पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। चाइनीज पटाखों के आयात लाइसेंस पर पिछले कई सालों से रोक लगाई गई थी, पर लोगों ने फिर भी चाइनीज पटाखों की बिक्री बंद नहीं की थी।

इसलिए इस साल सरकार ने विदेशी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए राज्यों को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से इस बार चोरी छिपे हो रही पटाखों की आयात और बिक्री रोकने के लिए राज्यों को सख्त कार्रवाई करने आदेश दिये गये हैं । जहां एक ओर वेस्ट यूपी समेत पूरे देश में चाइना के सामान का विरोध हो रहा है। वहीं व्यापारी वर्ग को चिंता सताने लगी है कि आखिर अपनी दुकानों में रखे चाइना के स्टॉक को किस तरह से बेचेंगे।
यानि अब से कोई भी व्यापारी बिना लाइसेंस के न तो पटाखों का स्टॉक लगा पाएगा और न ही बेच पाएगा। इस बार देश में बनने वाले पटाखों को ही बेचने की अनुमति दी गई है । और यदि कोई गैर कानूनी रूप से विदेशी पटाखों की बिक्री करते हुये पकड़ा जाता है तो विक्रेता को बताना होगा कि उसनें पटाखें कहां से खरीदे हैं । साथ ही विक्रेता पर गैर कानूनी रूप से पटोखें बेचने पर जुर्माना भी हो सकता है । सरकार ने यह भी कहा है कि कोई भी बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री नहीं कर पाएगा, जिसे भी पटाखों की दुकान लगानी हो, तो वो डीएम के माध्यम से अस्थायी लाइसेंस ले सकता है । भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की बिक्री को रोक कर पटाखा कारोबार के लिए एक निश्चित स्थान तय किया जाएगा ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *