प्रेगनेंसी के बाद इस साउथ सुपरस्टार के संग रोमांस करती नजर आएंगी आलिया भट्ट, एसएस राजामौली की इस मेगा बजट फिल्म से करने वाली हैं कमबैक

किस्मत की बात करें तो यह पूरा साल आलिया भट्ट के नाम रहा है। इस साल अप्रैल के महीने कि 14 तारीख को आलिया भट्ट ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की थी। इन दोनों की जोड़ी एक बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय जोड़ी है और पूरी दुनिया में ‘रणलिया’ के नाम से प्रसिद्ध है। शादी के कुछ समय पश्चात ही आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने सभी फैंस को यह खबर दी थी कि वह और रणबीर जल्द ही माता-पिता भी बनने वाले हैं। यह खबर जानकर उनके सभी फैंस बहुत खुश हुए और उनको बधाइयां देने लगे । अगर फिल्मों की बात करें तो आलिया ने इस मामले में भी पूरे बॉलीवुड में बाज़ी मार ली है। आलिया भट्ट पूरे बॉलीवुड की अकेली ऐसी अभिनेत्री है जिसकी 2022 में आई तीन फिल्में– ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’, ‘आर आर आर’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। जल्दी ही आलिया मां बनने वाली हैं और इसी बीच यह खबर आ रही है कि प्रेगनेंसी के बाद आलिया साउथ इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार अभिनेता के साथ एसएस राजामौली की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।

इस साउथ सुपरस्टार के साथ एसएस राजामौली की फिल्म करने जा रही हैं आलिया भट्ट

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर आ रही है कि आलिया भट्ट को निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘SSMB29’ के लिए रोज किया गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ लीड रोल निभाती नज़र आएंगी। आलिया भट्ट अपनी डिलीवरी के तुरंत बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी। आलिया भट्ट के सभी फैंस यह खबर जानकर बहुत खुश और उत्साहित हैं। आपको बता दें कि आलिया भट्ट इससे पहले भी एसएस राजामौली के साथ काम कर चुके हैं। भले ही आलिया इस निर्देशक की फिल्म ‘आर आर आर’ में पहले नजर आ चुकी हैं परंतु इस फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था जिस कारण फैंस को आलिया को राजामौली की फिल्म में देखने की पूर्ण संतुष्टि नहीं हुई। परंतु अब उन सभी फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है, आलिया भट्ट जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आ सकती हैं। हालांकि इस फिल्म की कास्ट को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

जल्द ही आलिया इन फिल्मों में आने वाली हैं नज़र

बात करें आलिया के वर्क फ्रंट की तो, वें पहले ही अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोंस’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं जिसमें वह गल गैडोट के साथ नज़र आने वाली हैं। साथ ही है में आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी अभिनेता रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। फैंस आलिया भट्ट की फिल्मों के लिए बेहद उत्साहित हैं और इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *