मलाइका की तारीफ करें या फिर उन्हें बनाने वाले की लोग इसी कन्फ्यूजन में रह जाते हैं. लेकिन ये हसीना किसी पर रहम नहीं करतीं. हुस्न की बिजलियां यूं ही गिराती रहती हैं और लोग उनके दीदार कर उन्हें निहारते रह जाते हैं. अब एक बार फिर मलाइका ने वही कहर ढाया है. शेयर कर दी है ऐसी तस्वीर जिसे देख लोगों ने दिल थाम लिए हैं |
मलाइका ने शेयर की शानदार तस्वीरें
यूं तो मलाइका के स्टाइल का जवाब नहीं. जिम वियर से लेकर पार्टी लुक तक में मलाइका कमाल ही लगती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उनमें उनका स्टनिंग लुक देख हर कोई दंग हो रहा है. गुलाबी रंग के इस आउटफिट में मलाइका की गुलाबी रंगत भी निखरकर सामने आ रही है. स्टाइलिश पिंक ड्रेस, सिल्वर हाई हील्स और उस पर मलाइका का स्टाइल. अगर आपने अब तक ये
तस्वीरें नहीं देखी हैं तो दिल थाम कर देखें..
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब मलाइका का स्टाइल चर्चा में आया हो बल्कि इससे पहले भी मलाइका अंदाज से खूबसूरती में चार चांद लगा चुकी हैं. 48 की उम्र में भी मलाइका का जवाब नहीं. मानो बढ़ती उम्र को मुट्ठी में कैद कर लिया हो और हर साल उनकी उम्र बढ़ने के बजाय घटती ही जा रही है |
अर्जुन संग रिलेशन को लेकर रहती हैं चर्चा में
वैसे आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. अरबाज खान से तलाक के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इनके रिश्ते को 4 साल हो चुके हैं. खबरें हैं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.