ब्रह्मास्त्र बाहुबली और कार्तिकेय टू जैसी हिट फिल्मो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखने के बाद कहीं फिल्म निर्माता पौराणिक कथाओं पर फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं। ताजा खबर आ रही है, की महाभारत पर भी एक फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म को बनाने का ख्वाब देख रहे हैं निर्देशक ‘राकेश ओम प्रकाश मेहरा’। राकेश अपने पुराने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट करें के लिए फिर से एक्टिव हो गए हैं। इस फिल्म को वह पहले निर्माता ‘रॉनी स्क्रूवाला’ के साथ बनाना चाहते थे परंतु ₹200 करोड़ रुपए का बजट देखते हुए रानी ने इस फिल्म से अपने पांव वापस खींच लिए। खबर यह आ रही है कि निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा अभिनेता फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी के साथ यह फिल्म बनाने जा रहे हैं।
कुछ इस तरह की फिल्म बनाना चाहते हैं राकेश ओम प्रकाश मेहरा
खबरों के अनुसार राकेश कर्ण की कहानी को दो भाग में बनाना चाहते हैं। इस फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक कुछ भी बात साफ नहीं हुई है। किसी को यह नहीं पता कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा अंततः किस मोड़ पर मुड़ेगी। इस फिल्म से जुड़ी बस इतनी बात साफ है कि राकेश इस फिल्म के बारे में काफी गंभीरता से सोच रहे हैं और वह इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए किसी अच्छे अभिनेता की खोज भी कर रहे हैं जो इस फिल्म के किरदार को अच्छी तरह से निभा सके। सूत्रों के अनुसार यह खबर आ रही है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ब्रह्मास्त्र के शुरुआती रिस्पांस को देखने के बाद यह सोच है कि इस पौराणिक कथा वाली फिल्म में अगर वीएफएक्स जोड़ दिया जाए, तो दर्शक इस फिल्म को देखना ज्यादा पसंद करेंगे। वह फिल्म कर्ण की स्क्रिप्ट आनंद नीलकंठन के साथ मिलकर लिख रहे हैं।
इन दो अभिनेताओं के बीच है इस फिल्म में आने की लड़ाई, कहीं कोई तीसरा न मार जाए बाज़ी
अगर इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए काम करने वाले अभिनेता की बात करें तो राकेश अपना विचार दो-तीन अभिनेताओं के साथ शेयर कर चुके हैं। राकेश ओम प्रकाश मेहरा की अभिनेताओं की इस लिस्ट में जिन दो अभिनेताओं का नाम लिया जा रहा है, वह है विक्की कौशल और शाहिद कपूर। जब रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म के लिए काम कर रहे थे, तब शाहिद कपूर को निर्देशक राकेश के साथ देखा गया था लेकिन जब राकेश ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ से जुड़े तो विक्की कौशल को राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ देखा गया। रिपोर्ट की मानें तो यह भी कहा जा रहा है कि विकी कौशल महाभारत के ही एक और किरदार अश्वत्थामा का रोल भी निभाते नज़र आ सकते हैं। कुछ खबरें ऐसी भी आई थी कि जब रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म से जुड़े हुए थे तब उन्होंने यह बात कही थी कि विक्की कौशल की जगह, ‘ऋतिक रोशन’ जैसा कोई बड़ा अभिनेता इतनी हाई बजट फिल्म में होना चाहिए। देखना यही है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा वाकई में विकी कौशल यह शाहिद कपूर में से किसी को कर्ण का किरदार निभाने के लिए देंगे या फिर कोई तीसरा अभिनेता इस फिल्म के लिए अपनी एंट्री मारेगा।