अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए फैंस का क्रेज़ उतरने का नाम नहीं ले रहा है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की यह फिल्म पूरी दुनिया में छाई हुई है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में लोग इस फिल्म के पीछे दीवाने हुए जा रहे हैं। यह फिल्म पिछले शुक्रवार यानी 9 सितंबर 2022 को पूरी दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। पहले ही दिन इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी। अपने ओपनिंग वीकेंड में भी जोरदार कमाई के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी। अब खबर आ रही है कि आज यानी शुक्रवार को एक हफ्ता पूरा हो जाने के बाद इस फिल्म ने पूरी दुनिया के सिनेमाघरों से करीब 300 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
टैक्स कट कर इतने ही रुपए कमा पाएगी ब्रह्मास्त्र
पहले ही वीकेंड में 200 करोड़ रुपए की कमाई करने के बाद आज एक हफ्ता पूरा हो जाने पर ब्रह्मास्त्र ने 300 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। यह इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन है, अगर नेट कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 290 करोड से कुछ ज्यादा रुपयों की कमाई कर ली है।इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, किंग खान शाहरुख तथा मोनी रॉय भी शामिल हैं।
सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि इतनी भाषाओं में बनी है ब्रह्मास्त्र, दक्षिण भारत में भी कर रही धुआंधार कमाई
5 भाषाओं में बनी यह फिल्म तकरीबन 450 करोड रुपए की लागत से बनी है। इस फिल्म ने अभी तक सिर्फ हिंदी भाषा से ही करीब 156 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है। हिंदी के साथ-साथ यह फिल्म तेलुगु भाषा में भी काफी अच्छा कर रही है। साउथ की भाषाओं में अच्छी कमाई करना बॉलीवुड के सभी फिल्म निर्माताओं के लिए एक काफी बड़ी खुशखबरी है। ब्रह्मास्त्र को देखकर बागी फिल्म निर्माताओं को भी यह आत्मविश्वास आएगा कि वह भी साउथ की भाषाओं में फिल्म रिलीज कर सकते हैं। जिस तरह ब्रह्मास्त्र पूरी दुनिया में कमाई कर रही है, यह इसके निर्माताओं के लिए एक काफी बड़ी खुशखबरी है।